आज किस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि मां का जीवन कितना कठिन है फिर भी वह सबके लिए अपने आप को समर्पित कर देती है और चुपचाप काम करते रहती है बिना किसी को कुछ बोले हर दुख को अकेले झेलती है इस पर मैंने एक यूट्यूब और फेसबुक में वीडियो बनाया अगर आप चाहे तो उसे वीडियो को भी देख सकते हैं जिसका लिंक मैं नीचे डाला है।
तो ऊपर में यूट्यूब और फेसबुक का लिंक है जहां से आप वीडियो आसानी से देख सकते हैं और इस वीडियो को शेयर भी कर सकते हैं अगर आपका इच्छा हो तो।
हमारी मां जो दुनिया में सबसे प्यारी है लेकिन हम उनको भूलते जा रहे हैं उनके बारे में सोचना छोड़ दिए वह कैसी हैं वह अच्छी हैं उनका तबीयत खराब है इन चीजों से अब हमें मतलब नहीं रहा है क्योंकि हम मॉडर्न होते जा रहे हैं।
जब एक लड़का और एक लड़की को प्यार होता है आप चाहे उनके रिलेशन 2 दिन का हो 10 दिन का हो एक महीने का हो 5 साल का हो और उनमें से कोई एक किसी को धोखा देता है या तो लड़की लड़का को धोखा देता है या लड़की लड़का को धोखा देता है तो जिसको धोखा मिल रहा हो वह बहुत ही अंदर से टूट जाता है रोने लगता है दोस्तों से सलाम असवारा लेता है बोलता है वह ऐसा कैसे कर सकता है वह ऐसा कैसे कर सकती है मैं उसे बहुत प्यार करता था और पता नहीं क्या-क्या उसे टाइम का जो एक्शन और रिएक्शन उसके साथ होता है वह बहुत ही गहरा होता है यह दो दिन का रिलेशनशिप यह 10 दिन का रिलेशनशिप यह 5 साल का रिलेशनशिप हमें बहुत याद आता है हमें बहुत परेशान भी करता है लेकिन हमारी मां का रिश्ता जो हमारे साथ हमारे जन्म के 9 महीने पहले से है उसे मां को नजरअंदाज करने में हमें थोड़ा सा भी टाइम नहीं लगता हम लोग को थोड़ा सा बुरा भी नहीं फील होता ना ही हम लोग रोते हैं ना ही कुछ करते हैं हम लोग के मां के प्यार का थोड़ा भी कदर नहीं करते हैं लेकिन दो दिन पहले मिले लड़का या लड़की का प्यार हमें याद रहता है और उनके लिए रोते हैं गिरगिट आते हैं लेकिन मन को इग्नोर करते हैं सोच सकते हैं हमारा सोच कैसा हो चुका है जिन्होंने हमें जन्म दियाजिन्होंने हमें इतना बड़ा किया जिन्होंने हमारे लिए कितना दर्द सह जिन्होंने हमें बड़ा करने में कितने परेशानियों का सामना करना पड़ा उनका प्यार सिर्फ और सिर्फ 2 मिनट में खत्म हो जाता है लेकिन जो हमारा प्यार है जो किसी लड़की या लड़का के लिए होता है वह बहुत गहरा होता है यह है हमारा नियत यह है हमारा सोच जिसे प्यार करना चाहिए उसे हम लोग दूर भागते हैं जिसे दूर रहना चाहिए उनके पास जाना चाहते हैं।
जब इंसान बच्चा होता है तो वह काफी ऐसे कामों को करता है जिससे उनके पेरेंट्स बहुत ही गुस्से हो जाते हैं लेकिन फिर भी उसे समझा के अपने साथ रखते हैं उसे भागते नहीं है उसकी हर डिमांड को पूरा करते हैं और कोशिश करते हैं कि यह हमेशा खुश रहे लेकिन जब वही मां-बाप जिन्होंने उसे बच्चों की हर इच्छा को पूरी करने की कोशिश की है उसके बचपन में जब वह मां-बाप खुद बूढ़े हो जाते हैं और जब उनका मन कुछ करता है खाने पीने को या कुछ भी उनका मन करता है तो वही बच्चा जिसके लिए उसके मां-बाप ने इतना कुछ किया उसे बच्चों के मां-बाप का डिमांड उसके लिए प्रॉब्लम बन जाता है और उसे खने लगता है वह भूल जाता है कि उसके मां-बाप ने उसके लिए क्या किया उसे बात याद रहता है कि यह लोग फालतू में पैसा खर्च करवा रहा है और जाकर भी अपने मां-बाप के बारे में नहीं सोचता है इस तरह से हम लोग अपने सोच को बिल्कुल बदल देते हैं
जब तक हमारे मन-आप हमारे साथ हैं हमें उनका सेवा करना चाहिए हमें उनके किए गए कार्यों को याद करके उन्हें कभी भी दुख नहीं देना चाहिए उन्होंने जो हमारे लिए किया है उसे कर्ज को चुकाना बहुत ही मुश्किल है लेकिन हम फिर भी उनको ना समझते हैं ना उनका इज्जत करते हैं ना उनका मां की छांव को पूरा करते हैं और सिर्फ और सिर्फ उन्हें दुख तकलीफ और अंदर ही अंदर घुटने पर मजबूर कर देते हैं तो मेरा इस पोस्ट से बस यही बताने का मतलब है कि हमें अपने माता-पिता को खुश रखना चाहिए और कोशिश करना चाहिए कि उन्हें किसी भी तरह का कोई परेशानी ना हो तो मैं इस पोस्ट को यहीं समाप्त करता हूं अगर आपको वीडियो देखनी है तो आप ऊपर लिंक में दबाकर वीडियो देख सकते हैं मैंने वीडियो बनाने में बहुत मेहनत की है तो मुझे आप वहां पर सपोर्ट कर सकते हैं और इस चैनल में इस तरह का कंटेंट आते रहेगा जो हमारे निजी लाइफ को समझने और समझने का कार्य करेगा आशा करते हैं इस पोस्ट और इस वीडियो से आपको कुछ सीखने को मिला होगा जो शायद हम भूलते जा रहे हैं चलिए अब मिलते हैं आपसे अगले बार किसी और ने और अच्छे पोस्ट के साथ।
Discover more from Dostified
Subscribe to get the latest posts sent to your email.