बहुत जल्द मिलेगा 2500 रूपये झारखंड के महिलाओं को

जैसा कि हम सबको पता है मैया योजना में झारखंड के महिलाओं को ₹1000 प्रतिमा मिलता रहा है जिसकी शुरुआत रक्षाबंधन में हुई थी और पहले कैसे अगस्त माह में शुरू हुआ था।

इलेक्शन से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने कहा था कि झारखंड के सारी महिलाएं जो मैया सम्मान योजना में रजिस्टर्ड है उन्हें ₹2500 प्रतिमा दिसंबर  से दिया जाएगा और जैसा कि हम सबको पता है झारखंड में फिर से एक बार हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनने वाले हैं तो उनका जो वादा है वह बहुत जल्द पूरा होगा और झारखंड के महिलाओं को ₹1000 प्रतिमा के जगह पर ₹2500 प्रतिमा मिलना शुरू हो जाएगा।

मैया सम्मान योजना में फॉर्म भरते समय एक कलम था जिसमें  लिखा गया था की दिसंबर से केवल उन्हीं महिलाओं को पैसा मिलेगा जिनके खाता डीबीटी लिंक होगा तो जिन भी महिलाओं का खाता डीबीटी लिंक नहीं होगा उन्हें जल्द से जल्द डीबीटी लिंग करवा लेना है।

डीबीटी लिंक करवाने के लिए आप बैंक में जा सकते हैं जहां पर आपका खाता है और आप इसे ऑनलाइन के माध्यम से भी कर सकते हैं लेकिन जो ऑनलाइन का माध्यम है उसमें काम नहीं करता है हर बार कुछ ना कुछ एरर आ जाता है तो आप जितना जल्दी हो सके बैंक में ही जाकर करवाने का कोशिश करें और अगर बैंक से नहीं हो रहा हो तो आप अपने निकटतम केंद्र जहां पर पेमेंट बैंक खुलता हो तो किसी भी पेमेंट बैंक में अपना खाता खुला ले कुछ बैंकों का नाम आपके यहां पर बताया जा रहा है इन बैंकों में तुरंत डीवीडी लिंक हो जाता है।

  1. Airtel payment Bank
  2. NSDL payment Bank
  3. India Post payment Bank

तो कृपया वहां पर जाकर अपना खाता खुलवा ले और उन्हें डीबीटी लिंक करने को कहें ऊपर दिए गए बैंकों में डीबीटी तुरंत लिंक हो जाता है 1 मिनट में लिंक हो जाता है और यह सुचारू रूप से काम भी करता है तो अगर बैंक में नहीं हो रहा है तो आप बैंक के चक्कर में ना रहे और ऊपर दिए गए कोई भी पेमेंट बैंक जो आपके सामने में हो वहां पर जाकर अपना खाता खुल के और जो खाता खोलते हैं उनसे डीबीटीएलिंग करवा ले।

अब हम लोग जानेंगे कि आपका खाता में डीबीटी लिंक है या नहीं है यह चीज हम कैसे जानेंगे तो इसके लिए आपको सिंपली नीचे दिए गए लिंक में आपको क्लिक करना है और लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Login के ऑप्शन में क्लिक करना हे और अपना आधार नंबर और ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर लेना है वहां पर आपको लोगों के बाद एक ऑप्शन दिखेगा जिसे Bank Link Status कहते हैं यहां पर सिंपली आपको क्लिक करना है और यहां पर आप जैसे क्लिक कीजिएगा आपको आपका लिंक बैंक दिख जाएगा अगर आपको नीचे दिए गए पिक्चर के तरह दिख रहा है तो आपका बैंक लिंक नहीं है और आपको लिंक करवाने की जरूरत है

                      👉DBT Check Link👈

अगर आपको ऐसा इमेज दिखाता है जो समझ जाइए आपका बैंक में डीबीटी लिंक नहीं है
और आपको अगर इस तरह का इमेज दिख रहा है जैसे कि इसमें बैंक का नाम और एक्टिव लिखा हुआ है और लास्ट अपडेट डेट दिया हुआ है ऐसा दिख रहा है समझ गया आपका डीवीडी लिंक है

Discover more from Dostified

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “बहुत जल्द मिलेगा 2500 रूपये झारखंड के महिलाओं को”

Leave a Reply

Discover more from Dostified

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading