यहां पर हम लोग सीखेंगे की कैसे हम लोग एनएसडीएल पेमेंट बैंक का अकाउंट परमानेंटली क्लोज कर सकते हैं
सबसे पहले नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करें और फिर उसको सावधानी पूर्वक अपनी डिटेल के अनुसार भरे फॉर्म को भरने के लिए फॉर्म का एक नमूना दिया गया है जिसमें फॉर्म को भर के दिखाया गया है और उसे नमूने में आपको जहां भी ब्रैकेट दिख रहा है उसको अपने डिटेल से रिप्लेस करना है जो पीडीएफ आप नीचे डाउनलोड करेंगे ।
Download NSDL Payment Bank Account Closer Form
फॉर्म को भरने का तरीका नीचे दिए गए फॉर्म में जैसे ब्रैकेट में फाइल किया गया है वैसे ही आपको संस्थान पर अपना डिटेल फील करना है जो पीडीएफ आप यहां से डाउनलोड करेंगे।
Account Closure Form Savings / Current Account
I / We( Your Name) hereby request you to close my/our account/s held
with NSDL Payments Bank Limited with immediate effect.
Customer Details:
CIF ID: (NSDL bank Customer Id)Account Type: Savings Current (Saving me tick kare)
Account Number: (Your NSDL Payment Number), _________________, _________________,
DOB: DD/MM/YYYY (01/01/2001) Date of Incorporation (For Current Accounts): DD/MM/YYYY
PAN Number: (Your Pan Card Number) Registered Mobile Number: (Your Registered Name)
Linked Account Closure: (If Applicable)
I / We (Your Name) hereby declare that I / We hold a linked account
with Kotak Mahindra Bank (Partner Bank). My / Our Linked account number with
Partner Bank is (Sweep Account Number). I / We also give consent to sweep in funds from this linked account to
my NSDL Payments Bank Account and thereafter close the said Linked Account with Partner Bank with immediate
effect.
Alternate Bank Account for Fund Transfer: (If Applicable)
I / We also instruct the bank to transfer the funds available in my / our NSDL Payments Bank Account to my / our
alternate bank account mentioned below.
Bank Name: (Your Other Bank Name)Bank IFSC:(Your Other Bnk IFsc Code)
Account Type:(Saving) Account Number:(Your Other Bank Account Number Here You Want To recieve remaining Balance)
Please attach the following documents for closure of account.
1. Self-attested copy of your PAN Card
2. Image of your cancelled cheque leaf OR Latest Account Statement / Passbook Copy for the alternate account
details mentioned above.
3. If the Cheque Leaf does not mention your name, please provide the bank statement or passbook copy along
with the same.
Note: Account Closure charges or and dues on your account if applicable will be deducted from your account or will
have to be paid. Taxes, as applicable will be levied on closure proceeds. Refer www.nsdlbank.co.in for details of
charges. Closure proceeds of account cannot be transferred to any third-party account.
Date:(Today's Date) Customer’s Signature
Place:(Your Village Name /Where You Leave)
(Signature with Organization Stamp in case of Current Account)
4th Floor, ‘A’ Wing, Trade World, Kamala Mills Compound, Senapati Bapat Marg, Lower Parel, Mumbai – 400013, Maharashtra, India Tel.:(022) 4202 2100 | Email: care@nsdlbank.co.in | Web.: www.nsdlbank.com | CIN: U65900MH2016PLC284869
जैसा फॉर्म में बताया गया है वैसा अपना डिटेल को भारी और उसके बाद प्ले स्टोर से डॉकर स्कैनर एप को डाउनलोड करें और इस फॉर्म का पीडीएफ बनाएं और इस पीडीएफ में पैन कार्ड का जेरोक्फोटोकॉपी स जिसमें आपका साइन हो और आपका पासबुक दोनों इसी पीडीएफ में डाल दें मतलब की आपको एक पीडीएफ बनाना है जिसमें आपका अकाउंट क्लोजर फॉर्म रहेगा और आपका पासबुक रहेगा और आपका पैन कार्ड रहेगा जिसमें आपका सिग्नेचर होगा।
पीएफ अच्छा से बनाने के बाद आपको अपना जीमेल ऐप खोलना है और फिर एक मेल लिखना है और यह मेल आपको आपके बैंक में रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से लिखना है मेल भेजने के लिए वही ईमेल आईडी का इस्तेमाल करना है जो आपका एनएसडीएल पेमेंट बैंक में रजिस्टर है
मेल के सब्जेक्ट लाइन में आपको लिखना है आई वांट टू क्लोज माय अकाउंट और कब पोजीशन में लिखना है (I want to close my account so I have attached account closure form with my signature and all the required documents with my signature so please check the attachment and close my account as soon as possible) और फिर इस मेल को सेंड कर देना है इसके बाद 10 से 15 दिनों के अंदर आपका अकाउंट क्लोज हो जाएगा और आपकी परेशानी ठीक हो जाएगी
Discover more from Dostified
Subscribe to get the latest posts sent to your email.